Salman Khan की Sikandar को AR Murugadoss ने डायरेक्ट किया है. मुरुगादास ने Aamir Khan के साथ Ghajini भी बनाई थी. अब डायरेक्टर ने बताया है कि 'सिकंदर' में भी 'गजनी' जैसा ही सरप्राइयज देखने को मिलेगा.मुरुगादास ने एक इंटरव्यू में बताया कि सिकंदर में मजबूत फैमिली इमोशन दिखेगा. ये फिल्म पति और पत्नी के रिश्तों को दिखाएगी. उन्होंने और क्या बताया? जानने के लिए वीडियो देखें.
Sikandar में मिलेगा Ghajini जैसा सरप्राइज-AR Murugadoss
Salman Khan की Sikandar में Ghajini जैसा सरप्राइज मिलेगा.
