Salman Khan की Sikandar की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म 30 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी. इसके लिए 25 मार्च से ही देशभर में 'सिकंदर' की बुकिंग खोल दी गई थी. मगर पहले दिन के लिए इसकी बुकिंग की रफ्तार बहुत धीमी है. देश के तीन बड़े नेशनल चेन्स के अलावा सिंगल थिएटर्स को भी मिला लिया जाए, तब भी 'सिकंदर' की टिकटें बहुत कम बिकी हैं. इंडिया में अब तक 'सिकंदर' की करीब 1.11 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. जिनमें नेशनल चेन्स PVR Inox और Cinepolis के लिए बुक हुईं करीब 46 हज़ार टिकटें शामिल हैं. सिर्फ एडवांस बुकिंग से अब तक 'सिकंदर' ने करीब 3.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग देख मेकर्स को दिल से बुरा लगेगा!
'सिकंदर' के सबसे ज़्यादा शोज़ महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में हैं. इन्हीं तीन राज्यों से इसकी कमाई की सबसे ज़्यादा उम्मीद जताई भी जा रही है.