यहां सोशल मीडिया पर स्टार्स के फैन्स लड़ते नहीं थकते. दूसरी तरफ वो स्टार्स रात भर साथ बैठकर पार्टी करते हैं. अभी-अभी खबर आई कि Salman Khan, Shahrukh Khan और Aamir Khan ने मस्त सुबह के 4 बजे तक पार्टी की. दुख-सुख बांटें. करियर पर बात की. सलाह-मशविरे हुए. ट्रिप पर जाने की भी प्लानिंग हो गई. देखें वीडियो.