Salman Khan की फिल्म Sikandar ने जनता को निराश किया. सलमान के कट्टर फैन्स भी फिल्म के खिलाफ हो गए. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि सलमान को इन टिपिकल फिल्मों से निकलने की ज़रूरत है. खबर है कि Salman Khan और Sanjay Dutt एक टू-हीरो एक्शन फिल्म बनाने वाले हैं. इस फिल्म का टाइटल Ganga Ram होगा. बताया गया कि ये इन दोनों एक्टर्स के किरदारों के नाम होंगे. सलमान खान, गंगा का रोल करेंगे और संजय दत्त, राम के रोल में नज़र आएंगे. 'गंगा राम' को एक फुल एंटरटेनिंग फिल्म की तरह बनाया जा रहा है जहां भरपूर एक्शन होगा. देखें वीडियो.