The Lallantop
Logo

सलमान खान, रश्मिका मंदाना ने कौन-से सीक्वेंस से सिकंदर का शूट पूरा किया

Salman Khan और Rashmika Mandanna ने Sikandar का शूट पूरा कर लिया है. आखिरी सीक्वेंस में क्या शूट हुआ, उसे लेकर खबर आई है.

Salman Khan को Sikandar से बहुत उम्मीदें हैं. इसलिए मेकर्स फिल्म का स्केल बड़ा करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. खबर थी कि फरवरी में ‘सिकंदर’ का शूट पूरा हो चुका है. लेकिन ‘सिकंदर’ की शूटिंग अब जाकर खत्म हुई है. 14 मार्च की रात को ‘सिकंदर’ का शूट रैप अप हुआ है. ‘सिकंदर’ जून 2024 में फ्लोर पर गई थी. उसके बाद फिल्म को 90 दिनों तक अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया. मुंबई के 5-स्टार होटल में फिल्म का शूट खत्म हुआ है. मेकर्स ने पैच वर्क सीक्वेंस से फिल्म का शूट खत्म किया है. किसी भी फिल्म के पूरा होने के बाद कुछ हिस्से बच जाते हैं. देखें वीडियो.