सलमान खान और संजय दत्त ने अभी तक जितनी भी फिल्में साथ की हैं वो फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्में नहीं है. 'साजन', रोमांटिक फिल्म थी. 'चल मेरे भाई' और 'ये है जलवा' भी फैमिली कॉमेडी थी. ऐसे में दोनों को एक साथ बड़ी एक्शन फिल्म में देखना, अलग ही एक्सपीरिएंस होगा. क्या है अपडेट, जानने के लिए देखिए वीडियो.