The Lallantop

Saif Ali Khan पर हुआ हमला, तो कहां थीं Kareena Kapoor Khan? चार्जशीट में खुला राज

Saif Ali Khan पर जो अटैक हुआ, तब Kareena Kapoor Khan कहां थीं? चार्जशीट में इसकी जानकारी मिली है. देखें वीडियो.

Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने चार्जशीट में कई नए खुलासे किए हैं. 35 गवाहों और 25 CCTV फुटेज से कई बड़ी जानकारियों का पता चला है. पुलिस हमलावरों की मंशा और पीछे की साजिश को समझने में जुटी है. जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं. जब सैफ पर हमला हुआ तो उनकी वाइफ Kareena Kapoor Khan कहां थीं? करीना कपूर ने चार्जशीट में इस सवाल का जवाब दिया है. जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.