Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की अगली एक्शन थ्रिलर Jewel Thief का प्रमोशन ज़ोरों पर है. Kunal Kapoor और Nikita Dutta भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. हाल में कुणाल ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने सैफ अली खान के साथ काम करने के अनुभवों पर बात की. उन्होंने बताया कि सैफ सेट पर हमेशा देरी से आते थे. उन्हें उनके डायलॉग याद नहीं होते थे. क्या बताया कुणाल ने? देखिए वीडियो.