The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: जब 'ज़रा ज़रा बहकता है’ के लिरिक्स सुनकर दिया मिर्जा घिना गईं

‘RHTDM’ इस महीने अपने 20 साल पूरे करने जा रही है.

मैटिनी शो. आज के हमारे सेगमेंट का नाम है बॉलीवुड किस्से. जहां हम बात करते हैं फिल्म और फिल्मवालों से जुड़े किस्सों की. आज के एपिसोड में बात करेंगे उस फिल्म की जो 19 अक्टूबर, 2001 की तारीख को रिलीज़ हुई थी. जिसे आप एक लाइन से पहचान जाएंगे. ‘बस अब एक ही तमन्ना है, रहना है तेरे दिल में’. ‘RHTDM’ इस महीने अपने 20 साल पूरे करने जा रही है. इस मौके पर फिल्म और उसकी मेकिंग से जुड़े कुछ सुने-अनसुने किस्सों से आपको रूबरू करवाएंगे.

# मैकेनिकल इंजीनियरिंग वालों ने मिलकर हिट रोमांटिक फिल्म बना डाली # ‘ये मद्रासी लड़का तुम्हारी फिल्म को डुबो देगा’ # वो सुपरहिट गाना, जिसे सुनकर दिया मिर्ज़ा घिना गईं # सैफ अली खान को क्यों छुपाया गया?