Salman Khan की Sikandar कुछ खास नहीं चली. इसकी कहानी, डायरेक्शन और सलमान की एक्टिंग लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई. 'सिकंदर' के ना चलने का नुकसान अब Rashmika Mandanna को हो सकता है. 'सिकंदर' की वजह से रश्मिका के हाथ से Prabhas की बिग बजट फिल्म निकल गई. रश्मिका, प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' में दिखाई देंगी. अब एंटरटेनमेंट वेबसाइट सिने जोश की रिपोर्ट के मुताबिक पहले ये कंफर्म था कि 'स्पिरिट' में रश्मिका मंदन्ना होंगी. मगर 'सिकंदर' की खराब परफॉर्मेंस के बाद 'स्पिरिट' के मेकर्स रश्मिका को कास्ट करने के फैसले पर दोबारा विचार कर रहे हैं. देखें वीडियो.