The Lallantop
Logo

रश्मिका मंदन्ना ने बताया कि अल्लू अर्जुन के साथ डांस करते हुए उन्हें चोटिल कर दिया था

Rashmika Mandanna ने Peelings गाने की मेकिंग का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि इस गाने के शूट के दौरान अल्लू अर्जुन को चोटिल कर दिया था.

Pushpa 2 The Rule अच्छा पैसा कमा रही है.Allu Arjun की फिल्म इंडिया में 900 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बिज़नेस कर चुकी है. रिलीज़ के बाद फिल्म से जुड़े लोग लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. हाल ही में Rashmika Mandanna ने Peelings गाने की मेकिंग का किस्सा सुनाया. जब ये गाना आया, तब इसके स्टेप्स की बहुत आलोचना भी हुई. खैर रश्मिका ने बताया कि इस गाने के शूट के दौरान उन्होंने अल्लू अर्जुन को चोटिल कर दिया था. रश्मिका ने इस गाने पर कहा कि वो मेरी लाइफ की सबसे मुश्किल कोरियोग्राफी थी. देखें वीडियो.