The Lallantop
Logo

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के हजारों शोज थिएटर्स से हटाए गए!

रिलीज के 8 दिनों के बाद Game changer के 1361 शोज ही चल रहे हैं.

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) के करीब 7000 शोज थिएटर्स से निकाल दिए गए हैं. इस फिल्म को बहुत ही कम रिस्पॉन्स मिले हैं. कमाई के मामले में भी गिरावट देखी गई है. फिल्म करीब 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी, लेकिन 8 दिनों बाद ही इसके सिर्फ 1361 शोज ही बचे हैं. पूरी खबर के लिए वीडियो देखें.