साल 2023 में Rajinikanth की फिल्म Jailer आई थी. फुल कमर्शियल मसाला फिल्म. देखने के बाद लोगों ने कहा कि एक मसाला एंटरटेनर ऐसी ही होनी चाहिए. फिल्म में रजनीकांत के साथ Mohanlal और Tamannaah Bhatia जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जमकर पैसा फोड़ा. साल की सबसे कमाऊ तमिल फिल्मों में शरीक हुई. मेकर्स ने इस टीज़र के ज़रिए अभी फिल्म अनाउंस की है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.