The Lallantop
Logo

राजकुमार राव की 'श्रीकांत' खराब रिव्यूज़ के बाद भी मंडे टेस्ट में पास हो गई

Rajkummar Rao की फिल्म नेत्रहीन इंडस्ट्रियलिस्ट Srikanth Bolla के जीवन पर आधारित है. क्रिटिक्स ने फिल्म को टिपिकल किस्म की बायोपिक कहा था.

बीती 10 मई को Rajkummar Rao की फिल्म Srikanth सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. ये नेत्रहीन इंडस्ट्रियलिस्ट Srikanth Bolla के जीवन पर आधारित कहानी थी. फिल्म के ट्रेलर को पसंद किया गया. बस ये अच्छे रिव्यूज़ के साथ नहीं खुली. क्रिटिक्स ने अपने रिव्यू में लिखा कि ये बहुत टिपिकल टाइप की बायोपिक है. इस टेम्पलेट पर पहले भी दसियों बायोपिक बन चुकी हैं. फिल्म को भले ही अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले, लेकिन ये अपने मंडे टेस्ट में पास हो गई. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘श्रीकांत’ को 2.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उसके बाद फिल्म ने 11 और 12 मई को 4.2 करोड़ और 5.25 करोड़ रुपये जोड़े. 13 मई यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में करीब 66% की गिरावट देखने को मिली. देखें वीडियो.