The Lallantop
Logo

राजकुमार राव इंटरव्यू: गन्स एंड गुलाब्स सीरीज की कहानी और स्त्री-2 पर क्या अपडेट पता लगा?

राजकुमार राव, आदर्श गौरव, दुलकर सलमान और गुलसन देवैया पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं.

गन्स एंड गुलाब स्टाररिंग राजकुमार राव. 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर नई वेब सीरीज आने वाली है. इस वेब सीरीज कहानी को लिखा है राज और डीके ने. बता दें कि राज और डीके फैमली मैन, स्त्री, फर्जी, गो गोवा गॉन, शोर इन द सिटी जैसी फिल्में और वेब सीरीज भी लिख चुके हैं. इंटरव्यू के दौरान राजकुमार ने फिल्म स्त्री के सीक्वल के बारे में भी बात की. देखें वीडियो.