Sanam Teri Kasam को फिर से रिलीज़ किया गया. ये फिल्म ओरिजनली साल 2016 में रिलीज़ हुई थी. तब बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाई नहीं कर सकी और पूरा कलेक्शन 9 करोड़ रुपये में सिमटकर रह गया. लेकिन री-रिलीज़ पर फिल्म ने 9 दिनों में 34 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर ली. इसके बाद डायरेक्टर Radhika Rao और Vinay Sapru ने इंटरव्यूज़ के दौरान Sanam Teri Kasam 2 भी अनाउंस कर दी. पर ये बात फिल्म के प्रोड्यूसर को पसंंद नहीं आई. क्या कहा उन्होंने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
डायरेक्टर्स ने अनाउंस की 'सनम तेरी कसम 2', प्रोड्यूसर ने तगड़ा सुना दिया
डायरेक्टर जोड़ी Radhika Rao और Vinay Sapru ने इंटरव्यूज़ के दौरान Sanam Teri Kasam 2 भी अनाउंस कर दी.