The Lallantop
Logo

राम गोपाल वर्मा की फिल्म लड़की में फीमेल ब्रूस ली बनीं पूजा भालेकर ने इंटरव्यू में क्या बताया?

पूजा भालेकर डेब्यू करेंगी 'लड़की' मूवी से

लल्लनटॉप स्टूडियो में आज पूज भालेकर है. जिनकी आने वाली फिल्म का नाम है लड़की. इसी मूवी से वो डेब्यू कर रही हैं. मूवी में पूजा मार्शल आर्ट की खिलाड़ी रहती है और गजब की बात तो ये है कि पूजा 7 साल की थी तभी से ही मार्शल आर्ट की खिलधि भी रहीं हैं. पूजा के साथ हुआ पूरा इंटरव्यू देखें.