Aamir Khan के बेटे Junaid Khan की पहली फिल्म Maharaj की रिलीज़ पर गुजरात हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. साल 1862 के Maharaj Libel Case पर बनी इस फिल्म को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. बजरंग दल भी आंदोलन करने को तैयार बैठा है. आरोप है कि फिल्म में कुछ ऐसी चीज़ें दिखाई गई हैं जिससे हिन्दूओं की भावनाएं आहत हो सकती हैं. मगर जिन करसनदास मुलजी पर ये फिल्म बनी है उनकी तारीफ खुद पीएम मोदी कर चुके हैं. देखें वीडियो.
PM मोदी ने जिस शख्स पर बनी फिल्म की रिलीज़ रोकी थी, अब उसकी तारीफ कर दी
जिस वक्त Narendra Modi गुजरात के चीफ मिनिस्टर थे उस वक्त उन्होंने एक ब्लॉग में करसनदास मुलजी की तारीफ की थी