Vicky Kaushal, Akshaye Khanna और Rashmika Mandanna की Chhaava को देशभर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही फिल्म की कमाई में भी झलक रहा है. विकी ने फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का रोल किया. उनके काम की तारीफ हो रही है. लेकिन ये तारीफ सिर्फ उनके किरदार तक ही सिमटकर नहीं रही. जनता अक्षय खन्ना को फिल्म में देखकर बौराई हुई है. इंटरनेट पर लोग लिख रहे हैं कि ये इस साल की बेस्ट परफॉरमेंस है. क्या है लोगों का रिएक्शन, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.