परेश एक पुराने इंटरव्यू में याद करते हैं कि प्रियदर्शन को सिर्फ एक बात पर भरोसा था. उनका मानना था कि अगर बाबू राव का किरदार ऑडियंस के साथ क्लिक कर गया तभी ये फिल्म चलेगी, वरना बर्बाद हो जाएगी. परेश रावल ने अब फ़िल्म को लेकर क्या कहा है, जानने के लिए वीडियो देखिए.