The Lallantop
Logo

परेश रावल ने 'फिर हेरा फेरी' में बता दी कमी, बोले- 'माफ कर देना बराबर नहीं बनी...'

Paresh Rawal का कहना है कि Phir Hera Pheri की शूटिंग चल रही थी. उस वक्त उन्होंने फ़िल्म के डायरेक्टर Neeraj Vora को एक सलाह दी थी. परेश रावल के मुताबिक़, इस सलाह के ना मानने पर फ़िल्म खराब बन गई.

परेश एक पुराने इंटरव्यू में याद करते हैं कि प्रियदर्शन को सिर्फ एक बात पर भरोसा था. उनका मानना था कि अगर बाबू राव का किरदार ऑडियंस के साथ क्लिक कर गया तभी ये फिल्म चलेगी, वरना बर्बाद हो जाएगी. परेश रावल ने अब फ़िल्म को लेकर क्या कहा है, जानने के लिए वीडियो देखिए.