The Lallantop
Logo

पहलगाम हमले के बाद शौर्य का ये सीन हुआ वायरल, फिल्म के डायरेक्टर ने ये बात कही

Pahalgam Attack के बाद से Kay Kay Menon की एक स्पीट Viral हो रही है जो कि Shaurya फिल्म से ली गई है. देखिए वीडियो.

Jammu Kashmir के Pahalgam में हुए Terrorist Attack के बाद से Shaurya फिल्म का एक सीन वायरल हो रहा है. इस सीन में Kay Kay Menon का कैरेक्टर ब्रिगेडियर रुद्र प्रताप सिंह, एक स्पीच देता है. लोग उनकी इसी हेट स्पीच के एक हिस्से को अपने विचार व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं कुछ इस गलत बता रहे हैं. अब इस पर फिल्म के डायरेक्टर समर खान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. क्या कहा उन्होंने? देखिए वीडियो.