The Lallantop
Logo

'पाताल लोक' में हाथीराम का किरदार निभाने वाले जयदीप की रियल लाइफ, रील लाइफ से मिलती है!

फिल्मों में विलन बने थे, हीरो बनने में 12 साल लग गए.

‘पाताल लोक’ के हाथीराम चौधरी ने धरती लोक पर तूफान मचा रखा है. ये वही शख्स है, जिसकी वजह से मॉडर्न एपिक ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का जन्म हुआ. एक्टर का नाम- जयदीप अहलावत. जयदीप इन दिनों खूब चर्चा में हैं अपनी एमेज़ॉन प्राइम सीरीज़ ‘पाताल लोक’ को लेकर. इस पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज़ में जयदीप ने दिल्ली के आउटर जमुना पार थाने के इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का रोल किया है. इसे दूसरी तरह से ऐसे भी कह सकते हैं कि वो इस सीरीज़ के हीरो हैं. लेकिन अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे हीरो लोग के साथ काम कर चुके जयदीप को खुद हीरो बनने में 12 साल लग गए.