The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: जब सिक्योरिटी गार्ड रहते गिप्पी ग्रेवाल ने ऐसा गाना गाया कि सुपर-डुपर हिट हो गया

देखिए 'पाणी 'च मधाणी' के एक्टर और प्रड्यूसर का लल्लनटॉप इंटरव्यू.

मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. आज बात करेंगे पंजाबी एक्टर, सिंगर गायक, फिल्म डायरेक्टर और प्रड्यूसर  गिप्पी ग्रेवाल से. इनकी फिल्म आ रही है 'पाणी 'च मधाणी'. इसमें गिप्पी ग्रेवाल के साथ नीरू बाजवा भी हैं. फिल्म पांच नवंबर को रिलीज़ होनी है. ये एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म के साथ-साथ गिप्पी ग्रेवाल का सिक्योरिटी गार्ड से एक्टर बनने का सफर कैसे तय हुआ, उनके लाइफ में क्या-क्या नए चैलेंजेस आए. आगामी प्रोजेक्ट्स क्या हैं, सब जानने के लिए देखिए ये वीडियो.