The Lallantop
Logo

'थलपति विजय, शाहरुख और महेश बाबू', नेल्सन दिलीप कुमार ने किस फिल्म की कास्ट बताई?

Rajinikanth की Jailer के डायरेक्टर ने कहा कि अगर वो Vijay की आखिरी फिल्म Thalapathy 69 बनाते हैं, तो Mammootty, Mahesh Babu और Shah Rukh को कास्ट करेंगे.

Thalapathy Vijay राजनीति में आने से पहले एक आखिरी फिल्म करने वाले हैं. इसका टाइटल Thalapthy 69 बताया गया. हाल ही में ‘जेलर’ के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार ने ‘थलपति 69’ पर बात की. ‘थलपति 69’ के मेकर्स ने अभी तक फिल्म के डायरेक्टर का नाम अनाउंस नहीं किया है. एक इवेंट के दौरान नेल्सन से पूछा गया कि अगर वो ‘थलपति 69’ के डायरेक्टर होते तो किसे कास्ट करते.नेल्सन के बताया कि अगर वो ये फिल्म बनाते तो थलपति विजय के साथ ममूटी, शाहरुख खान और महेश बाबू जैसे स्टार्स को कास्ट करते. और क्या-क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो-