हाल में सिंगर Neha Kakkar का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो Australia Concert का था जहां नेहा तीन घंटे देरी से पहुंची थीं. इसके बाद उनके स्जेट पर पहुंचकर रोने और जनता के चिल्ला-चिल्ला कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करने के वीडियो वायरल हुए. अब इस मामले में नेहा कक्कड़ की तरफ से सफाई आई हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की. क्या लिखा उन्होंने? देखिए वीडियो.