सिंगर Neha Kakkar के Melbourne कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल है. खबर के मुताबिक नेहा कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंचीं. उनके स्टेज पर आते ही पब्लिक चीखने-चिल्लाने लगी और उन्हें वापस जाने को कहने लगी. देरी से आने के लिए उन्हें बातें सुनाने लगी. माफी मांगते हुए नेहा फूट-फूट कर रोयीं. इसके बाद लोगों ने क्या कहा? नेहा की टीम की तरफ से क्या जवाब आया? क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.