Nana Patekar फिलहाल अपनी अगली फिल्म Vanvaas के प्रमोशन में लगे हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर Anil Sharma हैं, वही जिन्होंने Gadar डायरेक्ट की है. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान Anil Kapoor भी नाना पाटेकर के साथ नजर आए. Anil और Nana ने इस दौरान कई पुराने किस्से साझा किए. नाना ने डायरेक्टर अनिल शर्मा पर कुछ ऐसा कहा जो अब वायरल हो रहा है. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
नाना पाटेकर ने Vanvaas के डायरेक्टर Anil Sharma को बकवास क्यों कह दिया?
Nana Patekar अपनी अगली फिल्म Vanvaas के प्रमोशन में लगे हैं.