The Lallantop
Logo

अनुराग ने खुद को शाहरुख से ज्यादा बिजी क्यों बताया?

हाल में Filmmaker Anurag Kashyap के Bollywood छोड़ने की खबर चल रही थी. लेकिन अब उन्होंने इन कयासों को गलत बताया है.

बीते दिनों खबरें आई कि Filmmaker और डारेक्टर Anurag Kashyap फिल्मी दुनिया छोड़ने वाले हैं. अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो मुंबई छोड़कर साउथ इंडिया शिफ्ट होने जा रहे हैं. मगर अब अनुराग ने इन खबरों को धता बताते हुए कहा कि वो लगातार काम कर रहे हैं और Shahrukh Khan से ज़्यादा व्यस्त हैं. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.