गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री में कुछ कॉमन है. बताइए ज़रा क्या कॉमन है? उनकी जन्म जयंती यानी दो अक्टूबर. पर दो अक्टूबर को कुछ और भी हुआ था. याद आया? चिन्मयानंद का सत्संग हुआ था दोस्तों. इस सत्संग में विजय सलगांवकर और उसका परिवार शामिल होने गया था. जिसने भी दृश्यम का पहला भाग देखा है उसे ये लाइन रट गई होगी. अब इसका दूसरा पार्ट भी आ गया है. देखते हैं कैसी है अजय देवगन की 'दृश्यम-2'.