The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: मिली

ये 2019 में आई मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ का ऑफिशियल रीमेक है.

 04 नवंबर को उनकी फिल्म ‘मिली’ रिलीज़ हुई है. ये 2019 में आई मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ का ऑफिशियल रीमेक है. ओरिजिनल वाली फिल्म के डायरेक्टर मथुकुट्टी ज़ेवियर ने ही हिंदी वाली फिल्म भी बनाई है. ‘मिली’ में जान्हवी का काम एक्सेप्शनल किस्म का नहीं है. लेकिन यहां उनका काम ईमानदार है. वो कोशिश कर रही हैं एक बेहतर एक्टर बनने की. खुद को ओवर द टॉप जाने से रोकती हैं. किरदार की सीमित रेखा में रहकर अपने हावभाव का इस्तेमाल करती हैं. देखिए वीडियो.