The Lallantop
Logo

मूवी रिव्यू: कबीर सिंह

कबीर सिंह को गुस्सा क्यूं आता है?

कबीर (शाहिद कपूर) दिल्ली के एक मेडिकल स्कूल में फाइनल इयर का स्टूडेंट है. बहुत ज़्यादा इंटेलिजेंट है, लेकिन थोड़ा गुस्सैल है. आई मीन बहुत गुस्सैल है. और उसका ये अग्रेशन मूवी के पहले कुछ सीन्स में ही अच्छे से समझ आ जाता है. इस गुस्सैल कबीर को फर्स्ट इयर की स्टूडेंट प्रीति सिक्का (कियारा आडवाणी) से पागलपन की हद तक प्रेम हो जाता है. इसके बाद क्या होता है? वीडियो में जानिए.