The Lallantop
Logo

'सबसे अहम हिस्सा ही हटा दिया', मंकी मैन के एक्टर ने डिलिटेड सीन पर क्या बताया?

Makrand Deshpande का कहना है कि देव की फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. क्रिटिक्स को पसंद आ रही है. ये भी सुनने को मिल रहा है कि उसे ऑस्कर्स में भेजा जाएगा.

Dev Patel ने Monkey Man नाम की फिल्म बनाई. फिल्म में उनके किरदार की कहानी हनुमान से प्रेरित थी. वो बात अलग है कि इंडिया में सेट ये फिल्म इसी देश में अब तक रिलीज़ नहीं हो पाई है. बाकी दुनियाभर के सिनेमाघरों में ‘मंकी मैन’ बीती 05 अप्रैल को उतरी थी. अच्छे रिव्यूज़ के साथ खुली. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी मज़बूत रहा. फिल्म में विलन बने मकरंद देशपांडे ने एक हालिया इंटरव्यू में ‘मंकी मैन’ के एक सीन पर बात की. उन्होंने बताया कि वो सीन फिल्म की आत्मा था, और राजनीति की वजह से उसे उड़ा दिया गया. मकरंद देशपांडे ने और क्या-क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो-