The Lallantop

L2- एम्पुरान फिल्म से विवादित सीन्स कटने की वजह मेकर्स ने बताई

Mohanlal की फिल्म L2-Empuraan को Boycott किया जा रहा है.लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट कर रहे हैं.क्या है पूरा विवाद? देखिए वीडियो.

मलयालम फिल्म 'L2- एम्पुरान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये 2019 की फिल्म 'लुसिफर' की रीमेक है. मोहनलाल की इस फिल्म को भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने फिल्म में एक्टिंग भी की है. लेकिन फिल्म अपने कुछ सीन्स को लेकर विवादों में घिर गई है. लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट कर रहे हैं. इसे एंटी-हिंदू और एंटी-इंडिया बुलाया जा रहा है. क्या है पूरा विवाद? देखिए वीडियो.