The Lallantop
Logo

‘हॉकआई’ के ट्रेलर में ‘अवेंजर्स एंडगेम’ के बाद की टाइमलाइन की झलक दिखी

‘हॉकआई’ 24 नवंबर से डिज्नी+ पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगा.

मार्वल यूनिवर्स की नई सीरीज़ आ रही है ‘हॉकआई’. 13 सितम्बर को इस सीरीज़ का ट्रेलर आया है. ये मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का पहला सोलो ‘हॉकआई’ प्रोजेक्ट है. क्या है इस ट्रेलर में ख़ास और क्या ‘हॉकआई’ अकेले मार्वल यूनिवर्स के फैन्स को लुभा पाएंगे, जानने के लिए देखें वीडियो.