The Lallantop
Logo

'शाहरुख की तरह आर्यन भी...', मनोज पाहवा ने खोले 'स्टारडम' की सेट के राज़

शाहरुख के बेटे Aryan Khan की सीरीज़ Stardom में Manoj Pahwa अहम रोल में नज़र आने वाले हैं. अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आर्यन की उनके पिता Shah Rukh Khan से समानता के बारे में बात की है.

साल 2000 में आई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फ़िल्म जोश में मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) ने काम किया था. अब वो शाहरुख के बेटे आर्यन खान की सीरीज़ स्टारडम (Aryan Khan  Stardom) में नज़र आने वाले हैं. हाल ही में, मनोज ने एक इटंरव्यू दिया. इसमें उन्होंने शाहरुख और आर्यन खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. मनोज ने क्या कहा, जानने के लिए देखिए वीडियो.