वर्तमान में भारत के सबसे authentic filmmakers में से एक Kanu Behl की नई फिल्म रिलीज हुई है, फिल्म का नाम है ‘Despatch’. ये फ़िल्म जर्नलिज़्म और मीडिया पर बनी परियोजनाओं में विशिष्ट स्थान लेती है. क्राइम जर्नलिस्ट के अपने किरदार में Manoj Bajpayee खाल निचोड़ देते हैं. मनोज, मुंबई स्थित डिस्पैच नाम के अख़बार में काम करते हैं. देखें, हमारा डिस्पैच का पूरा रिव्यू(Despatch film review).