27 मार्च को L2: Empuraan नाम की मलयालम फिल्म रिलीज़ हुई. ये 2019 में आई Lucifer का सीक्वल है. लीड रोल में मोहनलाल थे.दोनों फिल्मों को Prithviraj Sukumaran ने ही डायरेक्ट किया है. पृथ्वीराज ने सीक्वल में एक्टिंग भी की है. बहरहाल फिल्म के कुछ सीन्स पर विवाद हो गया है. लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट कर रहे हैं. इसे एंटी-हिंदू और एंटी-इंडिया कह रहे हैं. क्या है बवाल की वजह, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.