The Lallantop
Logo

लव स्टोरी के बाद कुमार गौरव का सुपरस्टारडम देख सलमान खान बोले, उनके स्टारडम का 10% भी मेरा नहीं

कुमार गौरव के बारे में सलमान खान ने कहा था कि उन जैसा सुपरस्टारडम नहीं देखा. संजय दत्त बोले, मैं उनके लिए खून भी बहा सकता हूं.

1981 में एक फिल्म आई थी Love Story. इस फिल्म से मेगा स्टार Rajendra Kumar के साहबज़ादे Kumar Gaurav उर्फ मनोज कुमार तुली अपना एक्टिंग करियर शुरू कर रहे थे. एक ऐसी फिल्म, जिसके डायरेक्टर ने क्रेडिट प्लेट में अपना नाम लिखवाने से इन्कार कर दिया. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. कुमार गौरव लिटरली रातो-रात सुपरस्टार बन गए. देश का हर फिल्ममेकर उनको अपनी फिल्म में लेना चाहता था. कुमार गौरव ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो 'लव स्टोरी' का पब्लिक रिएक्शन देखने के लिए दिल्ली के एक थिएटर में गए. पूरा किस्सा जानने के लिए देखें वीडियो.