The Lallantop
Logo

सात दोस्त, एक अनोखा गेम और बदलती जिंदगियां, अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' मजेदार है, देखें रिव्यू

Akshay Kumar की Khel Khel Mein एक अक्षम्य अपराध करती है. रिव्यू पढ़कर जानिए कैसी है ये फिल्म.

एक महीने से थोड़े ज़्यादा वक्फे के बाद अक्षय कुमार की नई फिल्म 'खेल खेल में' रिलीज़ हुई है. पिछली फिल्म 'सरफिरा' की तरह ये भी एक रीमेक है. मगर इस बार अक्षय ने अपना दायरा बढ़ाया है. साउथ इंडिया से बाहर निकलकर यूरोप की ओर बढ़े हैं. 'खेल खेल में' 2016 में आई इटैलियन फिल्म 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' की रीमेक है. मगर इस फिल्म का कॉन्सेप्ट इतना सार्वभौमिक है कि इसे भारतीय परिपाटी में ढालना आसान था. बिना फिल्म की आत्मा या सार से छेड़छाड़ किए बग़ैर. फिल्म का एक सकारात्मक पक्ष ये भी है कि इस फिल्म से लंबे अरसे बाद अक्षय की कॉमेडी में वापसी हुई है. जो कि 'खेल खेल में' को उसकी तमाम खामियों के बावजूद एक मज़ेदार फिल्म बनाती है. फिल्म के रिव्यू के लिए देखें वीडियो-