The Lallantop
Logo

अक्षय कुमार की केसरी 2 की आलोचना से चिढ़े मेकर्स बोले, जिन्हें फिल्म पसंद नहीं वो फिलिस्तीनी हैं

Akshay Kumar स्टारर Kesari 2 के आलोचकों पर Dharma Productions के क्रिएटिव हेड Somen Mishra की तीखी प्रतिक्रिया.

Akshay Kumar की Kesari 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो धीमा है. इससे जुड़ा विवाद रफ्तार पकड़ता नज़र आ रहा है. फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर दिखाए जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर चल ही रही है. अब Karan Johar की कंपनी से इस पर जवाब आया है. Dharma Productions के क्रिएटिव हेड Somen Mishra ने एक भनभनाता ट्वीट किया. इसमें उन्होंने 'केसरी 2' में इतिहास के साथ छेड़खानी की टिप्पणी करने वालों और आलोचकों को philistines कह डाला. क्या है पूरा मामला? आइए विस्तार से बताते हैं. देखें वीडियो. अक्षय की 'केसरी 2' के मेकर्स बोले, जिन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आ रही, वो अशिक्षित...