The Lallantop
Logo

कटहल: मूवी रिव्यू

फिल्म के सोशल कमेंट्री में तीर की धार है. अच्छा व्यंग्य चुटीले अंदाज़ में कैसे परोसा जाए, इस पिक्चर से सीखने लायक है. कोई जबरदस्ती की लफ्फेबाजी नहीं. सीधे सिर्फ मुद्दे की बात.

अनुज आपका छोटा भाई, कटहल, कटहल, कटहल. एक ऐसा फल, जिसने पूरे मोबा में मचा दी है हलचल. ये अपन नहीं कह रहे, नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'कटहल' में राजपाल यादव कहते हैं. इसके लिए हमने सान्या मल्होत्रा का इन्टरव्यू भी किया हैं. यहां देख सकते हैं.