Kartik Aaryan इस समय Bhool Bhulaiyaa 3 के प्रमोशन में लगे हैं. प्रमोशन के दौरान कार्तिक के मुंह से कुछ ऐसा निकल गया जो चर्चा का विषय बन गई. वो फिल्म के बारे में बात कर रहे थे. तभी उनके मुंह से विद्या बालन की जगह कियारा का नाम निकल गया. उसके बाद उन्होंने रुककर पूछा, क्या ये लाइव प्रोग्राम तो नहीं हैं? बस इसके बाद से इंटरनेट पर थ्योरीज चलने लगीं कि फिल्म में कियारा का कैमियो होगा. क्योंकि कियारा आडवाणी 'भूल भुलैया 2' में भी थीं इसलिए ये संभव है कि उनका तीसरे पार्ट में भी कैमियो हो. देखें वीडियो.