The Lallantop
Logo

करीना कपूर ने 'कल हो ना हो' के लिए करण जौहर से शाहरुख जितनी फीस मांगी, संबंध बिगड़ गए

करीना चाहती थीं कि करण उन्हें भी उतने ही पैसे दें, जितने फिल्म के हीरो Shahrukh Khan को दे रहे थे.

Karan Johar और Kareena Kapoor Khan ने कई फिल्मों पर साथ काम किया. मगर इनके करियर में एक दौर ऐसा भी था, जब इन्होंने कई महीनों तक बात नहीं की. इसकी वजह थी एक फिल्म के लिए करीना की फीस. करीना चाहती थीं कि करण उन्हें भी उतने ही पैसे दें, जितने फिल्म के हीरो Shahrukh Khan को दे रहे थे. इसकी वजह से बात बिगड़ गई. हालांकि अब उनके संबंध सुधर गए हैं. करीना के साथ इस खटपट के लिए करण खुद को ही ज़िम्मेदार मानते हैं. देखें वीडियो.