Kapil Sharma का नेटफ्लिक्स शो The Great Indian Kapil Show के बंद होने की खबरें आ रही हैं. 02 मई को Archana Puran Singh ने इस शो के बंद होने की जानकारी दी. इस शो के अभी तक 5 एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं. शो के लॉचिंग एपिसोड में Ranbir Kapoor अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ आए थे. खबर यह भी है कि कपिल के शो की व्यूअरशिप गिरती जा रही है. जिसकी उम्मीद नेटफ्लिक्स को नहीं थी. इसलिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ दो महीने के भीतर बंद हो रहा है. फैंस कयास लगा रहे है कि क्या व्यूअरशिप की वजह से शो बंद हो रहा है! वजह जानने के लिए देखें वीडियो-