The Lallantop
Logo

कमल हासन और मणिरत्नम के साथ आने पर इतना हंगामा क्यों?

कमल हासन ने ब्लॉकबस्टर 'विक्रम' दी, तो मणि रत्नम 'PS-1' की भारी सफलता से लौटे हैं.

Kamal Hassan और  Mani Ratnam 35 साल बाद किसी फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. इसलिए फिलहाल KH234 बुलाया जा रहा है. इस फिल्म का म्यूज़िक A.R.Rahman करेंगे. 6 नवंबर को ये फिल्म अनाउंस की गई. जो अधिकतर लोगों के लिए अन-एक्सपेक्टेड था. क्योंकि अभी चर्चा चल रही थी कि कमल हासन H.Vinoth के साथ फिल्म चालू करेंगे. उनके महेश नारायण की नई फिल्म में काम करने की भी खबरें थीं. मगर उस सबसे पहले ये बड़ी अनाउंसमेंट आ गई.

कमल हासन और मणिरत्नम ने इससे पहले 1987 में आई फिल्म 'नायकन' पर साथ काम किया था. 'नायकन' तमिल नाडु से मुंबई आकर गैंगस्टर बनने वाले एक लड़के की कहानी थी. इसे इंडियन सिनेमा की चुनिंदा गैंगस्टर फिल्मों में गिना जाता है. 90 के दशक में फिर से एक बार मणि और कमल कोलैबरेट करने वाले थे. 'पोन्नियिन सेल्वन' के लिए. मगर तब ये फिल्म बन नहीं पाई.