The Lallantop
Logo

प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का नया ट्रेलर आया, सारा अटेंशन कमल हासन ले गए

Kalki 2898 AD के दूसरे ट्रेलर में मेकर्स ने कुछ छुट-पुट ह्यूमर डालने की कोशिश भी की है. Prabhas, Amitabh Bachchan के कुछ एक्शन सीन्स हैं.

Prabhas की Kalki 2898 AD का नया ट्रेलर आया है. जिसमें पहले वाले ट्रेलर से ज़्यादा चीज़ें दिखती हैं. नए कैरेक्टर्स को इंट्रीड्यूस करवाया गया है. मगर Deepika Padukone, Prabhas, Amitabh Bachchan से सजे इस ट्रेलर में सारा अटेंशन Kamal Hasan उड़ा ले गए हैं. ट्रेलर की शुरुआत होती है अमिताभ बच्चन के किरदार अश्वत्थामा के साथ जो दीपिका पादुकोण के किरदार और उसके बच्चे को बचाने की बात कहते दिखते हैं. इधर अश्वत्थामा जहां आने वाले बच्चे को बचाना चाहता है, उधर प्रभास यानी भैरवा और उसकी पूरी टीम दीपिका को मारना चाहती है. ताकि भविष्य में कोई 'भगवान' पैदा ही ना हो. देखें वीडियो.