2017 में तेलुगू भाषा की एक ब्रेकथ्रू पिक्चर आई. नाम था ‘अर्जुन रेड्डी’. इस फिल्म को देखने के बाद लोगों को लगने लगा कि इसमें तो वो चीज़ें दिखाई जा रही हैं, जो अब तक पर्दे के पीछे होती थीं. फिल्म बहुत बड़ी हिट रही. इसकी देखा-देखी में भी कई फिल्में बनी लेकिन वो जादू दोबारा नहीं बिखरा. अब इस फिल्म को हिंदी में रीमेक किया गया है. नाम है ‘कबीर सिंह’. 8 अप्रैल को फिल्म का पहला टीज़र आया, जो इंट्रेस्टिंग लग रहा है. लेकिन टीज़र से कहानी तो पता चलती नहीं, इसलिए हम उस फिल्म की कहानी जानेंगे, जिस पर ‘कबीर सिंह’ बेस्ड है. शाहिद कपूर, कियारा आडवानी और सुरेश ओबेरॉय स्टारर इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है.