जॉन विक(John Wick) एक मसालेदार छौंकायुक्त एक्शन पिक्चर है. इससे और कोई भी अपेक्षा करना बेमानी है. कितनी भी थियरियां निकाली जा सकती हैं, कि इसमें ग्रीक और मध्य-कालीन यूरोप की कथाओं के संदर्भ है. लेकिन बिना थियरी के भी पिक्चर आपको वैसी ही लगेगी, जैसी लगेगी. आगे जानने के लिए देखें वीडियो.