The Lallantop
Logo

'मुझे मारने का प्लान...' जावेद अख्तर ने स्वदेस के गाने लिखने का कौन सा किस्सा सुनाया?

Javed Akhtar ने Pal Pal Hai Bhaari गाना को लिखने पर क़िस्सा सुनाया है. उन्होंने कहा है कि Ashutosh Gowariker ने मेरे मर्डर का प्लान बना लिया था.

शाहरुख खान की 2004 में आई फ़िल्म स्वदेस के गाने जावेद अख्तर ने लिखा है. इस फ़िल्म के डायरेक्टर हैं आशुतोष गोवारेकर. अब जावेद अख्तर ने आशुतोष गोवारेकर को लेकर एक किस्सा सुनाया है. उन्होंने क्या कहा, जानने के लिए देखिए वीडियो.