Rishab Shetty की अगली फिल्म Jai Hanuman पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लग रहा है. हाईकोर्ट के वकील Mamidal Thirumal Rao ने मेकर्स और ऋषभ शेट्टी के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवायी है. शिकायत कर्ता का कहना है कि 'जय हनुमान' फिल्म में हनुमान बने ऋषभ शेट्टी का चेहरा इंसानों जैसा दिखाया गया है. क्या है पूरा मामला देखिए वीडियो.
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'जय हनुमान' विवादों में
Jai Hanuman के प्रोडक्शन हाउस और एक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर करवाया गया है. मैत्री मूवी मेकर्स वाले रवि शंकर और नवीन एर्नेनी को अभी 'पुष्पा 2' के प्रीमियर पर संध्या थिएटर में हुए हादसे में ज़रा राहत मिली थी, कि अब उनकी आने वाली फिल्म पर भी बवाल शुरू हो गया.